चम्बा – भूषण गुरुंग
पांगी की पुर्थी पंचायत में कई महीनों से बंद पड़े 2जी बीएसएनएल टावर चालू नहीं होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को चक्का जाम किया। ग्रामीणों का आरोप है कि 2जी टावर संचालित करने को लेकर कई बार आवासीय आयुक्त और बीएसएनएल प्रबंधन को अगवत करवाया गया।
बावजूद इसके सेवाए चालू नहीं होने पर आखिरकार ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया और बुधवार को चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम से बसों समेत माल वाहनों की कतार लग गई। ग्रामीणों ने मांग रखी है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक वह चक्का जाम पर बैठे रहेंगे।
इससे पहले फिंडरू पंचायत के लोग उनके क्षेत्र में शराब ठेका खोलने के विरोध प्रदर्शन को लेकर सड़क पर चक्का जाम कर चुके हैं। हैरत की बात है कि अब पांगी के लोगों को अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए सड़क पर उतर कर चक्का जाम करना पड़ रहा है।