
ऊना – अमित शर्मा
सिख फार जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया है अरविंद केजरीवाल के रोड शो में खालिस्तान के झंडे बांटे गए थे। उन्होंने कहा कि एसएफजे द्वारा आम आदमी पार्टी के मंडी में हुए रोड शो में भी बड़ी संख्या में झंडे भेजे गए थे व उन्हें वहां बांटा गया है।
इसके अलावा उन्होंने यूट्यूब चैनल पर ऊना के मिनी सचिवालय में विवादित झंडा लहराने का दावा भी किया था, जो झूठ निकला है।
एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस संबंध में वीडियो वायरल किया था और पत्रकारों व विधायकों को ईमेल कर उसमें झंडा लहराने का चित्र संलग्न किया था। इसके अलावा 24 सेकेंड का वीडियो भी एसएफजे यूट्यूब चैनल पर वायरल किया गया है।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मिनी सचिवालय में पूरी पड़ताल की है। वहां पर कोई ऐसा झंडा नहीं फहराया गया है। यूट्यूब पर वीडियो की सच्चाई जानने के लिए पुलिस छानबीन में जुटी है।
पन्नू ने दावा किया है कि 29 अप्रैल को खालिस्तान घोषणा दिवस पर शिमला में झंडा लहराने के लिए एसएफजे के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने ऊना के डीसी परिसर और कोर्ट कांपलेक्स पर झंडा लहराकर शुरुआत की है। उन्होंने कहा है कि एसएफजे ने आम आदमी पार्टी के रोड शो में भी झंडे भेजे थे।
