सिरमौर – नरेश कुमार राधे
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी पत्रकारिता में विशेष पहचान अर्जित करने वाले स्वराज चौहान ने वीरवार सुबह संसार को त्याग दिया। 78 वर्षीय स्वराज चौहान ने देश में आपातकाल के समय जबरदस्त पत्रकारिता का परिचय भी दिया था। इसके बाद विदेश में भी पत्रकारिता में एक पहचान बनाई।
वीरवार को कालका के समीप फ्लैट में ही अंतिम सांस ली। कालका अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार स्व. स्वराज चौहान का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। बता दें कि दिवंगत चैहान लंबे अरसे तक अंग्रेजी दैनिक द ट्रिब्यून में वरिष्ठ पदों पर सक्रिय रहे।
छोटे से शहर से निकल कर अंग्रेजी पत्रकारिता के क्षेत्र में बेशुमार पुरस्कार हासिल करने वाले स्वराज चौहान जिंदादिल शख्सियत थे। इस उम्र में पहुंचने के बावजूद भी सोशल मीडिया पर अक्सर सक्रिय रहकर ऐसे मुद्दों को उजागर करते थे, जिसके बारे में मौजूदा मुख्यधारा की पत्रकारिता सोचती भी नहीं है।
दिवंगत चौहान के भान्जे गौरव परमार ने बताया कि उनकी बेटी दीपाली चौहान राणा के ऑस्ट्रेलिया से पहुंचने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार कालका मोक्षधाम में शनिवार सुबह किया जाएगा। शव को मोर्चरी में रखा गया है।