हिमखबर डेस्क
चंबाघाट में एक दर्दनाक घटना में हिम ऊर्जा विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (JE) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र भगवान सिंह, निवासी कुठाड़ (नेरवा), जिला शिमला के रूप में हुई है। वह पिछले डेढ़ वर्ष से हिम ऊर्जा विभाग में जेई के पद पर कार्यरत था।
पुलिस को घटना की सूचना 3 अगस्त को हेल्पलाइन नंबर 112 के माध्यम से मिली। सूचना पर थाना सदर सोलन की टीम मौके पर पहुंची, जहां एक दो कमरे के सेट में अरुण कुमार को छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया।
मौके पर मौजूद गवाहों के बयान लिए गए तथा शव को फंदे से नीचे उतारकर निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ।
मृतक अरुण कुमार सपरिवार चंबाघाट स्थित बेर गांव में किराये के मकान में रह रहा था। घटना के समय वह अकेला था, क्योंकि उसकी पत्नी गांव गई हुई थी।
पत्नी द्वारा कॉल न उठाए जाने पर पड़ोसी किरायेदार को सूचित किया गया। जब वह कमरे में पहुंची तो अरुण को फंदे में लटका हुआ पाया।
पोस्टमार्टम के लिए शव को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया है। साथ ही विसरा को रासायनिक परीक्षण के लिए एसएफएसएल जुन्गा भेजा गया है।
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, न ही किसी ने मृतक की मृत्यु पर शक जाहिर किया है। हालांकि, पुलिस मामले की गहनता से हर पहलू पर जांच कर रही है। फिलहाल धारा 194 BNSS, 2023 के तहत कार्रवाई जारी है।