चम्बा- भूषण गुरुंग
पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों पर हो रहे विवादों से परिवार टूटने की नौबत आ रही है। जिला चम्बा में भी एक ऐसा ही मामला वन स्टॉप सैंटर में पहुंचा। शिकायत में महिला ने बताया कि करीब 15 साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के लगभग 3 साल बाद पति-पत्नी में नोक-झोंक होने लगी और धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हर दिन लड़ाई-झगड़े होने लगे।
बाद में पति दूसरी औरत को घर ले आया। वह महिला तलाकशुदा है और उसके 2 बच्चे हैं। अब मुझे घर से निकाल दिया। इसकी शिकायत डीसी से की तो डीसी ने मामले को वन स्टॉप सैंटर भेज दिया। मामला वन स्टॉप सैंटर पहुंचने पर सैंटर की टीम महिला के घर पहुंची। टीम ने काऊंसलिंग की और उसके पति को दूसरी औरत को घर में न रखने के निर्देश दिए। वहीं भविष्य में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट न करने की सख्त हिदायत दी गई।
उधर, वन स्टॉप सैंटर केंद्र प्रशासक मधुबाला ने बताया कि इस मामले की शिकायत डीसी से की गई थी। उसके बाद यह मामला वन स्टॉप सैंटर पहुंचा था। घर से निकाली गई महिला को उसके घर पहुंचाया और काऊंसलिंग भी की गई। उन्होंने कहा कि उसके पति को भविष्य में ऐसा न करने के लिए कहा है। अगर दोबारा उसने ऐसा किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और इसके लिए उसे एक सप्ताह का समय दिया गया है।