पठानकोट- भूपेंद्र सिंह राजू
पंजाब के पठानकोट विधानसभा क्षेत्र के को- कॉर्डिनेटर प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानियां ने पठानकोट बिधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अमितविज के पक्ष में किया धुंआधार प्रचार ।
पठानियां ने आज यानि मंगलवार को पंजाब के पठानकोट में लोगों से मिले और कांग्रेस प्रत्याशी अमित विज के पक्ष में मांगे वोट पठानिया ने कहा कि भाजपा, आम आदमी पार्टी और अकाली दल के लोग बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं।
उन्हें याद है 2014 में प्रधानमंत्री मोदी आते थे और कहते थे 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे पर अब वह पंजाब आते हैं तो रोजगार और काले धन की बात नहीं करते। अब भाजपा वाले सिर्फ ड्रग्ज की बात करते हैं। पठानिया ने कहा कि भाजपा की सरकार नहीं आने वाली है। पंजाब के नौजवानों के सामने सबसे बड़ा खतरा ड्रग्ज है।
अमित विज ने पठानकोट बिधानसभा क्षेत्र में विकास के बहुत कार्य किये है। केंद्र की भाजपा सरकार घमंड से भरी हुई है ये आम जनता की परेशानी नही समझती। राहुल गांधी ने जब सांसद में कहा था कि कोरोना वायरस आ रहा है तब भी प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी की नही सुनी उल्टा मजाक करने लगे।
लेकिन राहुल गांधी की जब बोली बातें सच होने लगी तो प्रधानमंत्री फिर से देश की जनता को गुमराह करने लगे।इस बार भी कांग्रेस पंजाब में रिपीट कर रही है और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में पंजाब की जनता को अच्छी सरकार मिलने बाली है।