पठानकोट में लगाया गया शिकायत निवारण कैंप

--Advertisement--

Image

पठानकोट, भुपिंद्र सिंह

जिला पठानकोट में लगाया गया शिकायत निवारण कैंप, यह कैंप यह कैंप थाना डिवीजन नंबर एक में लगाया गया। एसएसपी सुरेंदर लांबा के दिशा निर्देश अनुसार डीएसपी सिटी की देखरेख में आरंभ हुआ इसमें थाना डिवीजन नंबर 1 थाना डिवीजन नंबर दो थाना मामून कैंट और थाना नंगल भूर के प्रभावी एसएचओ उपस्थित हुए और आई हुई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया.

यह कैंप जनहित के लिए लगाया गया इस कैंप में लोगों की चिर लंबित पड़ी शिकायतों का निवारण डीएसपी सिटी राजेंद्र मन्हास की देखरेख में करवाया गया। मौके पर थाना डिवीजन नंबर 1 के प्रभारी प्रमोद कुमार द्वारा मौके पर ही लगभग 6 केसों का निपटारा किया गया बाकी के केस कुछ अंतराल के बाद वन बाई वन आ रहे थे।

थाना डिवीजन नंबर दो दविंदर प्रकाश द्वारा 10 में से 6-7 केसों का हल करवाया गया, थाना नंगल भूर एसएचओ दीपक कुमार द्वारा इस शिकायत निवारण कैंप में तीन केस लाए गए और तीनों का हल भी करवा दिया गया साथ ही मामून कैंट एसएचओ नवदीप शर्मा द्वारा 13 -14 के निपटा कर समय की बचत की गई इन सभी थाना प्रभारियों के साथ उनके सहयोगी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर और अधिक जानकारी देते हुए डी एस पी सिटी पठानकोट राजिंदर मन्हास ने बताया कि मान जोग एसएसपी सुरेंद्र लांबा जी के दिशा निर्देश अनुसार करोना कॉल मे बहुत से पेंडिंग पड़े शिकायतों का निवारण इन शिकायत निवारण कैंप द्वारा हल किया गया। उन्होंने कहा कि इसमें लगभग 30 से 35 केशो का निपटारा समय पर ही कर दिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसे शिकायत निवारण कैंप भविष्य में लगते रहे और लोगों की शिकायतों का हाल तुरंत हो सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...