पठानकोट- भूपेंद्र सिंह राजू
गत रात्रि पुरानी रंजिश के चलते मोहल्ला अब्रॉल नगर में तीन-चार युवकों द्वारा एक नौजवान युवक का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया ।
इसकी जानकारी देते हुए मोहल्ला निवासियों ने बताया कि यह घटना पुरानी रंजिश के चलते मृतक युवक राहुल सुपुत्र किशन चंद जो कि 27 वर्ष का था ।
उसका मोहल्ले के कुछ युवकों गुरप्रीत सिंह काका पुत्र राम सिंह एवं उसका दामाद एवं दामाद का भाई एवं एक अन्य व्यक्ति के साथ पिछले 1 साल से झगड़ा चल रहा था।
जिसमें थाना डिवीजन नंबर एक में आपसी राजीनामा हो गया था। जिसकी रंजीश उक्त दोषी ने रखी हुई थी। उसी रंजिश के चलते बीती रात 11:30 बजे मृतक युवक राहुल अपने घर जाने लगा तो एक युवक ने उसको बातों में उलझा लिया और फिर पीछे से अभियुक्त गुरप्रीत सिंह काका ने युवक पर ताबड़तोड़ तेजधार हथियार से वार करना शुरू कर दिया।
जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सीसीटीवी की जांच की। जिसमें दोषी एवं मृतक युवक की फुटेज सामने आई। घटना को अंजाम देने के बाद दोषी फरार हो गए हैं।
इस मौके पर मौजूदा पार्षद चरणजीत सिंह हैप्पी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त घटना रात 11:30 बजे हुई थी। उन्होंने मौके पर पुलिस को सूचित किया। जिस पर पुलिस तुरंत मौका ए वारदात पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा उक्त दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।