पंजाब के पटियाला में आंधी ने बरपाया कहर, एक ही परिवार के चार लोगों समेत छह की मौत, दो घायल

--Advertisement--

Image

व्यूरो, रिपोर्ट

पंजाब के पटियाला में आंधी कहर बनकर आई। आंधी के कारण अलग-अलग जगहों पर छह लोगों की मौत हो गई। इनमें से चार तो एक ही परिवार के सदस्य थे। इनकी मौत गांव सैदखेड़ी में झुग्गी पर दीवार गिरने के कारण हो गई। उस समय चार लोग सो रहे थे, इनमें दो बच्चियां भी शामिल हैं।

 

मामले के जांच अधिकारी थाना खेड़ी गंडियां के एसआई हरदीप सिंह ने बताया कि मूलरूप से यूपी के बदायूं का रहने वाला गिरीश कुमार (25), अपनी माता रामश्री (60), दो बेटियों राधिका (7) और मधु (6) के साथ गांव सैदखेड़ी की खजूर पीर कालोनी में रमेश नाम के व्यक्ति के प्लाट में किराये पर झोंपड़ी में रहता था। वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था।

 

पुलिस के मुताबिक रात करीब नौ बजे तेज आंधी तूफान चला तो झुग्गी के नजदीक बनी करीब 10 फुट ऊंची और नौ इंच मोटी दीवार गिरीश कुमार की झुग्गी पर गिर गई। उस वक्त सभी झुग्गी में सो रहे थे, दीवार गिरने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक प्लाट मालिक रमेश निवासी राजपुरा प्लाट में गोदाम बनाने की तैयारी में था, उसी के लिए यह दीवार खड़ी की जा रही थी।

 

पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, राजपुरा का रहने वाले शेखर गिर (23) पटियाला से राजपुरा अपने मोटरसाइकिल पर आ रहा था। राजपुरा के बब्बर ढाबा के नजदीक राजपुरा की तरफ जा रहा एक कैंटर चालक ने तेज आंधी के कारण संतुलन खो दिया और कैंटर मोटरसाइकिल पर पलट गया। हादसे में शेखर गिर की मौके पर ही मौत हो गई।

 

एसआई हरदीप सिंह के मुताबिक कैंटर चालक को मामूली चोट आई है। उधर, पटियाला के निकटवर्ती कस्बा सन्नौर में तूफान के कारण पेड़ गिरने से छत पर सोए एक मजदूर राजेश कुमार (35) की मौत हो गई,

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...