पंजाब के खनन माफियों की अब खैर नहीं, फतेहपुर के विधायक भवानी पठानिया ‘एक्शन मोड’ में

--Advertisement--

फतेहपुर – अनिल शर्मा

अवैध खनन माफिया को कुचलने के लिए हिमाचल सरकार ने सख्त रूप धारण कर लिया है। इस कड़ी में जिला कांगड़ा की विधानसभा फतेहपुर के विधायक भवानी सिंह पठानिया भी एक्शन मोड में नजर आए हैं। भवानी ने साफ कर दिया है कि अब खनन माफिया वालों की खैर नहीं है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल प्लेटफाॅर्म के जरिए दी।

भवानी ने लिखा- पंजाब के खनन माफिया से जंग की अगली कड़ी। आज 2 बजे (यानी कि 28 मई) रे पत्तन ( रेहतपुर ) में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर रहे हैं. आसपास के सज्जनों से निवेदन है इस यज्ञ में आप भी आ कर आहुति दें।

विधायक की इस पोस्ट से साफ है कि अब पंजाब के खनन माफियों पर नकेल कसने वाली है। पिछले कुछ लंबे समय से रेहतपुर-रे-रियाली क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन होने की खबरें सामने आई हैं।  आम लोगों की मानें, तो खनन माफिया इतना हावी हो चुका है कि इसको रोक पाना असंभव है।

लोगों का मानना है कि जब भी सख्ती होती है तो कमजोर और रोजी-रोटी चलाने वाले कुछ लोगों पर होती है। हालांकि, इस बार बड़े माफियों पर कार्रवाई होने की पूरी संभावना है। अब देखना यह बाकी है कि किन बड़े माफियों पर कार्रवाई होती है।

PunjabKesariबता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। राज्य में हमेशा सुर्खियों में रहे अवैध खनन को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वर्तमान सरकार में खनन माफिया की दादागिरी नहीं चलेगी।

सूत्रों के अनुसार इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों की लूट को पूरी तरह से बंद किया जाए। प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियां हमेशा ही विपक्षी दलों के लिए राजनीतिक मुद्दा रही हैं।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने प्रदेश के जिन भी जिलों से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही हैं, उन जिले के अधिकारियों को भी प्रभावी कदम उठाने को कहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...