चम्बा – भूषण गुरुंग
बार एसोसिएशन चम्बा ने आज अध्यक्ष मदन रावत के नेतृत्व में केंद्रीय कानून मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में न्यायालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं में जमकर नारेबाजी की और कोर्ट से संबंधित सभी कार्यों का दूसरे दिन भी बहिष्कार किया।
मदन रावत ने कहा कि इस काले कानून के चलते वकीलों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। केंद्र सरकार 1961 के अधिवक्ता कानून में संशोधन करने जा रही है। उन्होंने अधिवक्ता संशोधन बिल को वापस लेने की मांग उठाई है। प्रस्तावित संशोधन से अधिवक्ताओं का स्वतंत्र और निर्भीक होकर कार्य करना कठिन हो जाएगा।
बार काउंसिल में सरकारी नुमाइंदों की प्रस्तावित उपस्थिति से इनकी कार्यप्रणाली में सरकारी दखल बढ़ेगा, जो बिलकुल भी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।