देहरा – शिव गुलेरिया
नवभारत एकता दल के राष्ट्रीय संयोजक पीसी विश्वकर्मा के नेतृत्व में नंदपुर रेलवे स्टेशन पर जनता ने रेलवे विभाग द्वारा ट्रेनें न चलाने के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया और नारे बाजी की ।
उन्होंने प्रधानमंत्री, रेलमंत्री के नारे लगाकर गुहार लगाई कि नूरपुर रोड से गुलेर तक दो ट्रेनों की आवाजाही शुरू करें। तीन ट्रेनें नूरपुर रोड पर पिछले छः महीनों से यूं ही खड़ी है।
लोगों ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी लोगों की तकलीफ समझ सकते है। पर फिरोजपुर रेलवे मंडल के प्रबंधक बड़े संवेदनहीन है जो जिद्द पकड़े हुए है कि पूरी रिपेयर होने के बाद ही ट्रेन चलाएंगे।
जबकि नूरपुर रोड और गुलेर के बीच लगभग 50 किलोमीटर ट्रैक बिलकुल सुरक्षित है। ट्रेनों के कोच इंजन भी नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन पर हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेन चलाने में कोई दिक्कत नहीं है।
सुखपाल गोदारा ने कहा कि यदि रेलवे विभाग से काम नहीं होता तो पूरी तरह से ट्रेन बंद कर दो।
नंदपुर के कांग्रेसी नेता फौजा सिंह धीमान ने मांग की कि इस कांगड़ा घाटी को निजीकरण कर दो ताकि मेट्रो की तर्ज पर कोई प्राइवेट कम्पनी यहां ट्रेनें चलाए।
विश्वकर्मा ने रेलवे मंत्री से पूछा की कालका शिमला ट्रैक अधिक क्षतिगृहत हुआ था लेकिन एक महीने के अंदर कैसे पुख्ता रिपेयर हो गई और कांगड़ा में क्या दिक्कत है?
उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेंगे जब तक ट्रेनें नहीं शुरू हों जाती।

