नूरपुर – स्वर्ण राणा
वन विभाग मंडल नूरपुर ने हाईकोर्ट व सरकारी आदेशों की अनुपालना करते हुए वन भूमि पर किए गए 4 अवैध निर्माणों को गिरा दिया है। डीएफओ अमित शर्मा ने बताया कि सदवां के समीप सिंबली नामक स्थान पर वन भूमि पर 4 अवैध निर्माण किए गए थे, जिनको सरकारी आदेशों के चलते विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जेसीबी के माध्यम से गिरा दिया है।
उन्होंने बताया कि हमें इन निर्माणों को हटाने संबंधी आदेश अप्रैल माह में प्राप्त हो गए थे तथा एक माह का समय कब्जाधारियों को दिया था। समयावधि पूरी होते ही विभागीय कार्रवाई अमल में लाते हुए इन निर्माणों को हटा दिया है।
अमित शर्मा ने कहा कि 625 मामले ऐसे पाए गए थे, जिनमें अवैध कब्जाधारियों ने वन भूमि पर किसी न किसी रूप से कब्जा कर रखा था। उन्होंने कहा कि 625 मामलों में से 500 मामलों पर कार्रवाई की जा चुकी है जबकि अन्य मामलों पर विभागीय जांच जारी है।
उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकारी एवं वन भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण अथवा कब्जा करने की कोशिश न करें। विभाग समय-समय पर ऐसे निर्माणों पर कार्रवाई करता रहता है।

