निशानदेही/तकसीम के लम्बित मामले निपटाने को 23 मई से विशेष अभियान

--Advertisement--

एसडीएम को दो दिन के भीतर कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश,

मंडी, 20 मई – अजय सूर्या

मंडी जिला में निशानदेही/तकसीम के लंबित मामलों का निपटारा करने के विशेष अभियान चलाया जाएगा इस के लिए जिला के सभी राजस्व अधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि इन मामलों के निपटारे के लिए मंडी जिला में 23 मई से 15 जून तक विशेष अभियान चलाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला में तहसीलदार/नायब तहसीलदार के पास लगभग 9 हजार मामले निशानदेही, तकसीम तथा कब्जा नाजाईज के मामले निपटाने हेतु लम्बित है ।

उन्होंने बताया कि अधिक मामले लम्बित होने के दृष्टिगत राजस्व अधिकारियों के न्यायालीय कार्य के लिए दिन निर्धारित किए गए हैं ।

उन्होंने बताया कि 100 मामले होने तक माह में चार दिन, 300 मामले लम्बित होने की स्थिति में 8 दिन, 600  मामले लंबित होने पर 10, 1000 मामले लंबित होने तक 12 दिन तथा एक हजार से अधिक मामले लंबित होने पर 14 दिन निर्धारित किए गए हैं ।

उन्होंने लम्बित मामलों का निपटारा निर्धारित अवधि में करने के लिए सभी एसडीएम को दो दिन के भीतर कार्य योजना तैयार करने तथा प्रत्येक सोमवार को निर्धारित प्रपत्र पर प्रगति रिपोर्ट उनके कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए ।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि जिन कानूनगो/पटवारी सर्कल में मामले बहुत कम हैं, उन कानूनगो व पटवारी की सेवाएं दूसरे सर्कल में लम्बित प्रकरणों  के निपटाने के लिए ली जायेगी ।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...