सिरमौर – नरेश कुमार राधे
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 साल में हिमाचल के ऐतिहासिक शहर नाहन में एक सफर तय किया है। 1999 में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी होने के नाते बड़ा चौक के चबूतरे से संबोधन किया था। वहीं अब 24 मई 2024 को प्रधानमंत्री की हैसियत से आ रहे हैं।
25 साल बाद नरेंद्र मोदी शहर में पहुंचेंगे। 1999 में मोदी ने बड़ा चौक में एक नुक्कड़ सभा को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री होने के नाते संबोधित किया था। मैदान में आने वाले मोदी तीसरे प्रधानमंत्री हैं।
4 अगस्त 1984 को स्व. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जनसभा को संबोधित किया था। चंद महीने बाद उनकी हत्या कर दी गई थी। दिवंगत चंद्रशेखर ने देश के प्रधानमंत्री का पदभार 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक संभाला था।
दिवंगत प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने 1991 में चौगान मैदान में जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उप प्रधानमंत्री के तौर पर स्व. देवी लाल भी आए थे। लिहाजा, 34 साल बाद (1991) यहां आने वाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं।
खास बात ये भी है कि 24 मई को नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार की शुरूआत ही नाहन से करने जा रहे हैं। तकरीबन डेढ़ घंटा रुकने के बाद मंडी जाएंगे। हिमाचल के बाद प्रधानमंत्री को पंजाब में भी दो जनसभाओं को संबोधित करना है।
उधर, 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पंडाल सज रहा है। उम्मीद की जा रही है कि 22 मई की शाम तक पंडाल के कार्य को निपटा लिया जाएगा। 23 मई को अंतिम टच देने का कार्यक्रम हो सकता है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
चूंकि शहर की सड़क संकीर्ण है, लिहाजा वैकल्पिक व्यवस्था के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। बता दें कि शिमला की तरफ जाने के लिए मैदान के एक छोर पर एक ही सड़क है। देखना ये है कि ट्रैफिक व्यवस्था की चुनौती का सामना कैसे किया जाएगा।
इसी बीच 1999 में मोदी के साथ कालाअंब के होटल ब्लैक मैंगों में खिंची तस्वीरों को भी भाजपा वाले खूब शेयर कर रहे हैं। उम्मीद ये जाहिर की जा रही है कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर भीड़ की चुनौती नहीं होगी।
हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के धौलाकुआं में जनसभा को संबोधित किया था, लेकिन उस दौरान शहरी क्षेत्र वासी प्रधानमंत्री के दीदार से वंचित रहे थे।