व्यूरो रिपोर्ट,
राजधानी शिमला में 14 वर्षीय लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। लड़की के परिजनों का अंदेशा है कि कोई व्यक्ति उसे किडनैप कर ले गया है। परिजनों ने सदर थाने में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
अपनी पहचान गुप्त रखते हुए परिजनों ने शिकायत दी है कि बीते 28 जून को नाबालिग लड़की अपने घर से किसी काम के लिए बाहर गई लेकिन वह देर शाम तक नहीं लौटी। उन्होंने संभावित जगहों पर तलाश की लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर नाबालिग लकड़ी की तलाश शुरू कर दी है।