
ऊना – अमित शर्मा
अम्ब के प्रताप नगर में नाबालिग लड़की हत्याकांड का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपित आसिफ मुहम्मद को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर अम्ब चौक पर प्रदर्शनकारियों द्वारा रोष प्रदर्शन के दौरान जाम लगाने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।
पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को नामजद करके उनके खिलाफ हाईवे जाम करने व भीड़ को उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोप है कि यह लोग बिना प्रशासनिक अनुमति के न सिर्फ अम्ब चौक पर रोष प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देकर लोगों को उकसाने का काम कर रहे थे, बल्कि सुबह 11 बजे से शाम 4:10 बजे तक हाईवे को भी जाम रखा।
इससे हाईवे पर ऊना, मुबारिकपुर व नादौन रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। प्रदर्शन के दौरान प्रशासनिक अमले ने भी जाम लगाने वाले इन लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया था। इसके बावजूद लोग नहीं मानें और विरोध प्रदर्शन जारी रखा। जिस कारण शुक्रवार को शाम चार बजे तक अम्ब चौक के चारों तरफ जाम की स्थिति रही।
हालांकि पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उनकी अभी तक गिरफ्तारी या उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस ने थाना में तलब नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इनकी मुश्किलें बढ़ सकती है और इन्हें थाना में तलब किया जा सकता है।
बड़ी बात है कि पुलिस ने किशोरी के हत्यारे को वारदात के 48 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले की संगीनता को देखते हुए डीजीपी संजय कुंडू भी एक सप्ताह में दो बार खुद अम्ब आ चुके हैं और इस मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित कर चुके हैं। एसआईटी ने आरोपित के विरुद्ध पुख्ता साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं।
उधर, डीजीपी खुद लोगों को आशवस्त कर चुके हैं कि किशोरी की हत्या के केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लगाकर इसकी डे टू डे सनुवाई हो इसकी मांग कोर्ट से करेंगे। बावजूद इसके प्रदर्शनकारी समझने को तैयार नहीं हुए और शुक्रवार को करीब छह घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान हाईवे जाम रखा।
अभी तक इन लोगों के खिलाफ हुई है एफआइआर दर्ज
संजीव चौहान, मनोज कुमार, सुरेश सोनी, बब्बू, मास्टर अश्विनी, बबलू, प्रिंस ठाकुर, अजय कुमार शर्मा, संजीव मोदगिल सहित तनुज का नाम शामिल किया गया है।
