नशे की हालत में घर पहुंचे व्‍यक्ति ने की पत्‍नी से मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार, खानी पड़ी जेल की हवा

--Advertisement--

Image

शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा है। अम्ब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वीरवार देर शाम कुठियाड़ी निवासी मनोज कुमार शराब के नशे में धुत होकर घर आया और किसी बात को लेकर पत्नी से लड़ाई-झगड़ा करने लगा।

ऊना- अमित शर्मा

शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा है। अम्ब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वीरवार देर शाम कुठियाड़ी निवासी मनोज कुमार शराब के नशे में धुत होकर घर आया और किसी बात को लेकर पत्नी से लड़ाई-झगड़ा करने लगा।

पत्नी ने जब उसे चुप रहने को कहा, तो वह उससे मारपीट करने लगा। इसकी सूचना पत्नी ने अम्ब पुलिस थाना में दी। जब उसके घर पर पुलिस पहुंची तो आरोपित उनके सामने भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इस पर पुलिस ने उसे पत्नी के साथ मारपीट करने व इलाके की शांति भंग होने से अंदेशे में गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित को शुक्रवार को एसडीएम अम्ब की अदालत में पेश किया। यहां पर एसडीएम यादव ने उसे एक हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी अम्ब इल्मा अफरोज ने की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related