नशा सरगना ब्रजेश उर्फ मामू के एक और साथी को पुलिस ने दबौचा, 23.27 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार।
कांगड़ा – व्यूरो रिपोर्ट
काँगड़ा पुलिस के नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पिछले दिनों नगरोटा बगवा से नशे के सरगना ब्रजेश उर्फ मामू को पुलिस ने हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं आज ब्रजेश उर्फ मामू के एक और साथी को 23.27 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि ब्रजेश @ मामू की गिरफ्तारी को अभी दो दिन ही हुए हैं कि एक और व्यक्ति को बड़ी हलेड में 23.27 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी की पहचान गुरविंदर पाल सिंह, गांव चीमा, तहसील बाबा वकाला, जिला अमृतसर और उम्र 23 वर्ष के रूप में की गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी काँगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि नशे की सप्लाई में संलिप्त ब्रजेश उर्फ मामू की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि गुरविंदर पाल सिंह मामू का सप्लायर था। वह अमृतसर से कांगड़ा तक हेरोइन सप्लाई करता था।
जिस पर आज बड़ी हलेड में गुरविंदर पाल को 23.27 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है और कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। उंन्होने बताया कि नशा माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।
उंन्होने काँगड़ा की जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस स्टेशन को दें। नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें।