मुंगराबाद, शाहपुर जौनपुर
मुंगराबादशाहपुर के गांव गौरैयाडीह में प्रतापगढ़ रोड पर स्थित आनन्द आश्रम परिसर में स्वामी विवेकानन्द मेमोरियल ट्रस्ट एण्ड रिसर्च सेन्टर द्वारा पूज्य माता सावित्री रामनाथ पाण्डेय की स्मृति में नवनिर्मित “हनुमन्त धाम” संकट मोचन हनुमान मन्दिर में श्री हनुमान जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना किया गया। प्राण प्रतिष्ठा, दर्शन पूजन प्रसाद वितरण सहित समूचा कार्यक्रम सोमवार को विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ।
मन्दिर में स्थापित श्री हनुमानजी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं समस्त धार्मिक कार्य विधि विधान पूर्वक काशी से पधारे प्रमुख आचार्य पं0 विनोद उपाध्याय जी महराज द्वारा सम्पन्न कराया गया। एक दिन पूर्व मे गाजे बाजे के साथ प्रभु हनुमान जी की नव निर्मित मूर्ति के साथ क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाली गई। जल यात्रा , वेदी निर्माण , पीठ पूजन , वेदिका पूजन , जलाधिवास , अन्नाधिवास , फलाधिवास , पुष्पढ़िवास , शय्याधिवस , शिखर पूजन , कलश परिक्रमा आदि समस्त कार्य क्रम सम्पन्न हुआ। सुबह से ही संकट मोचन श्री हनुमान जी का पूजन अर्चन के लिए श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला चलता रहा। प्रसाद वितरण भी होता रहा मंदिर में हनुमान जी , गणेश जी , शंकर जी की भव्य मूर्ति विराजमान हैं।
प्राणप्रतिष्ठा का कार्य कैलाश पाण्डेय द्धारा पूरे मनोयोग के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुभाष पाण्डेय , पूर्व कैबिनेट मन्त्री अरुण कुमार सिंह मुन्ना , पूर्व कैबिनेट मन्त्री राकेशधर त्रिपाठी , पूर्व पुलिस महानिरीक्षक बद्री प्रसाद सिंह , प्रकाश पाण्डेय , गोपाल जी पाण्डेय , अनाम पाण्डेय ,वरिष्ठ पत्रकार मधुकर तिवारी ,पूर्व एमएलसी एवं कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चैयरमैन कुँवर विरेन्द्र सिंह , फिल्म डायरेक्टर रवि मेहरा सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति,विशिष्ट जन व श्रद्धालु उपस्थित रहे।
संकट मोचन हनुमान मन्दिर के पुजारी पण्डित अंकित तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए मन्दिर प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं शायं 3 बजे से 8 बजे तक खुला रहेगा।