नवरात्रा मेला से पहले जिलाधीश बिलासपुर का श्री नैना देवी का दौरा कोविट 19 के चलते जांची व्यवस्थाएं

--Advertisement--

बिलासपुर, सुभाष

हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्रों के दौरान मंदिर में कड़ाह प्रसाद नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा वहीं पर पूजा पाठ हवन यज्ञ पर भी मनाही रहेगी जबकि नवरात्रा मेला के दौरान श्रद्धालुओं कि सबिधा हेतु पेकिंग फूड की व्यवस्था की जाएगी यह जानकारी जिलाधीश बिलासपुर रोहित जमवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नवरात्रों के दृष्टिगत जिलाधीश बिलासपुर में आज व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया कोविड-19 महामारी के समय कार्यकाल में आयोजित किए जाने वाले इस नवरात्रों मेला में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो कोविड-19 महामारी के निर्देशों का भी पालन हो इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए

जिलाधीश बिलासपुर ने कहा कि चैत्र नवरात्रों के दौरान सरकार के द्वारा जारी की गई एस ओ पी का पूरी तरह से पालन किया जाएगा उन्होंने कहा कि मेला के दौरान भीड़ इकट्ठी नहीं होने दी जाएगी

श्रद्धालुओं से उन्होंने अपील की कि श्रद्धालु भी कोविड-19 महामारी के इस दौर में कोविड-19 महामारी के निर्देशों का पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें भीड़ एकत्रित ना करें और जैसे-जैसे पुलिस कर्मचारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट उन्हें दर्शनों के लिए भेजते हैं उसी का पालन करें

मास्क लगाकर ही आए उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु मास्क लगाकर मंदिर में नहीं पहुंचेंगे उन्हें जुर्माना भी किया जाएगा।जिलाधीश बिलासपुर ने कहा कि नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पीने के पानी बिजली स्ट्रीट लाइट, सुलभ शौचालय की उचित व्यवस्था की गई है ।

मंदिर न्यास का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को माता जी के दर्शनों में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े श्रद्धालु आराम से माता जी के दर्शन करके अपने घरों को लौटे साथ में इस महामारी से भी बचे रहे इसके लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की जा रही है ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...