नगरोटा सूरियां में ‘सरकार गांव के द्वार’ में विवाद, ‘चंद्र कुमार गो बैक’, नाराज युवाओं ने क्यों खोया आपा, आप भी जानें

--Advertisement--

नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया

विधानसभा ज्वाली के नगरोटा सूरियां में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में कृषि मंत्री चंद्र कुमार के सामने खूब विवाद हुआ। जेओए आईटी अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार व कृषि मंत्री चंद्र कुमार के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान ‘चंद्र कुमार गो बैक’ तथा ‘चंद्र कुमार मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।

हुआ यूं कि नगरोटा सूरियां में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में जेओए आईटी के परीक्षार्थी चार साल से लटके रिजल्ट को निकालने की समस्या को लेकर मंत्री से मिलने गए, तो उनकी बात को सुना तक नहीं गया। एक तो समस्या को सुना नहीं गया और ऊपर से उन्हें वहां से भगा दिया गया। इसके बाद परीक्षार्थी भडक़ गए तथा नारेबाजी शुरू कर दी।

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में बांटी गई प्रतियों को भी फाड़ दिया गया। जेओए आईटी के अभ्यर्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने बयान दिया है कि एक माह के भीतर रिजल्ट निकाला जाएगा, लेकिन जब ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में मंत्री चंद्र कुमार से इस मसले को लेकर मिले, तो उन्होंने बात ही नहीं सुनी। आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका जबाव कांग्रेस को दिया जाएगा।

सत्ता के नशे में चूर हैं कांग्रेस नेता

भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने कहा कि अगर जनता की समस्याएं ही नहीं सुननी हैं, तो कार्यक्रम करवाने का क्या औचित्य है। नगरोटा सूरियां में जेओए आईटी के अभ्यर्थियों की बात नहीं सुनी गई। इससे पहले जवाली में आयोजित कार्यक्रम में भी मंत्री चंद्र कुमार एक किसान के गो सेंक्चुरी ख़बल के संचालन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे पाए थे। मंत्री चंद्र कुमार सत्ता के नशे में चूर है या फिर उम्र का तकाजा है, जो इस तरह कर रहे हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...