नगरोटा में पकड़ीं अवैध बीयर की 177 पेटियां

--Advertisement--

मलां के पास नाके के दौरान नगरोटा पुलिस ने पिकअप से बरामद की खेप

हिमखबर डेस्क

नगरोटा बगवां पुलिस ने पठानकोट से अवैध रूप से पालमपुर ले जाई जा रही बीयर की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता पाई है।

स्थानीय पुलिस ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मलां के समीप लगाए गए नाके के दौरान एक सफेद रंग की पिकअप से 177 पेटियां किंगफिशर बीयर की बरामद की। पूछने पर चालक व गाड़ी में सवार दो अन्य लोग संबंधित खेप का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके ।

पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि बीयर की उक्त खेप पठानकोट के दुनेरा इलाके से खरीदी गई थी, जिसकी बिक्री केवल पंजाब क्षेत्र में ही वैध है। हिमाचल में इसे अवैध तरीके से बेचा जाता, इससे पहले ही नगरोटा पुलिस ने पूरी खेप सहित तस्करों को भी दबोच लिया।

पुलिस ने आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर चालक सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए तीनों आरोपी पालमपुर थुरल आदि क्षेत्र के बताए जा रहे हैं तथा पुलिस यह भी खंगालने की कोशिश कर रही है कि अवैध रूप से लाई जा रही बियर की खेप को कहां बेचा जाना था। बहरहाल जांच जारी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...