ऊना- अमित शर्मा
गिरवी रखी जमीन को धोखाधडी गिरवी रखकर हड़प लेने के आरोप में न केवल तत्कालीन नायब तहसीलदार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है बल्कि ड्राफ्टसमैन, डीड राइटर, नम्बरदार सहित 2 अन्यों को भी नामजद किया गया है। पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 420, 120बी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए बलकार सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी कोटला कलां, तहसील व जिला ऊना ने आरोप लगाया कि इसकी जमीन को अंजू निवासी बड़ोह, ज्ञान चन्द निवासी अरनियाला, नम्बरदार निवासी लाम, डीड राईटर तहसील कम्पलैक्स ऊना, तत्कालीन नायब तहसीलदार ऊना व ड्राफटमैन तहसील कम्पलैक्स ऊना ने इसकी जमीन को धोखे से गिरवी रख कर हड़प लिया है। एस.पी. ने बताया कि उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तथ्यों को खंगाला जा रहा है।