धर्मशाला से दिल्ली जा रही HRTC बस को मारी टक्कर, कंडक्टर सहित 12 घायल

--Advertisement--

दिल्ली- नवीन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार हुई है. हादसे में सात लोग घायल हुए हैं. बस में कुल 31 सवारियां बैठी थी. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बसें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पीछे से टक्कर लगने बाद बस आगे दूसरी ओर एक डंपर से भिड़ गई. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल पथ परिवहन की यह बस धर्मशाला से दिल्ली जा रही थी. इस दौरान पानीपत नेशनल हाईवे पर मंगलवार अलसुबह समालखा के पास चंडीगढ़ की ओर से आ रही इंटरसिटी टूरिज्म की बस ने एचआरटीसी की खड़ी बस को टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीटी रोड पर खड़ी बस ग्रिल तोड़कर दूसरे रोड पर खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसे में एक दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल हो गई. टक्कर मारने के बाद इंटरसिटी टूरिज्म बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. दोनों बसों में करीब 60 से ज्यादा सवारियां मौजूद थीं.

हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई. राहगीरों ने दोनों बसों में बैठी सवारियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. घायल सवारियों को बाहर निकालने के बाद खून से लथ-पथ लोगों तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

कुछ घायलों को सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया और कुछ को पानीपत सिविल अस्पताल में उपचार दिया गया. सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचे 7 यात्रियों में से 3 की हालत की गम्भीर है और उन्हें डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर किया. चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. बाकी अन्य घायलों का इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है.

समालखा चौकी इंचार्ज ने बताया कि घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करवाया और फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ और जल्दी घायलों के बयान दर्ज करेंगे.

क्या बोले हिमाचल की बस के ड्राइवर

हिमाचल रोडवेज बस के ड्राइवर संजय ने बताया कि बस का टेम्प्रेचर बढ़ गया था. इसीलिए उन्होंने बस में पानी डालने के लिए बस रोकी थी. जैसे ही बस से सवारियां उतर ही रही थी कि इसी दौरान पीछे से आ रही एक इंटरसिटी टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि हादसे में कुछ लोगों को चोट लगी है.

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

चलती कार में अचानक लगी आग, अंदर बैठे थे चार सवार

चलती कार में अचानक लगी आग, अंदर बैठे थे...

हिमाचल 12वी रिजल्ट : छात्राओं से ज्यादा फेल हुए छात्र

44 हजार लडक़ों में से नौ हजार, 42 हजार...

ISRO का PSLV-C61/EOS-09 मिशन रह गया अधूरा, तीसरा चरण पार नहीं कर पाया रॉकेट

हिमखबर डेस्क पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-09 को ले जाने वाला...