धर्मशाला से दिल्ली जा रही HRTC बस को मारी टक्कर, कंडक्टर सहित 12 घायल

--Advertisement--

Image

दिल्ली- नवीन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार हुई है. हादसे में सात लोग घायल हुए हैं. बस में कुल 31 सवारियां बैठी थी. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बसें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पीछे से टक्कर लगने बाद बस आगे दूसरी ओर एक डंपर से भिड़ गई. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल पथ परिवहन की यह बस धर्मशाला से दिल्ली जा रही थी. इस दौरान पानीपत नेशनल हाईवे पर मंगलवार अलसुबह समालखा के पास चंडीगढ़ की ओर से आ रही इंटरसिटी टूरिज्म की बस ने एचआरटीसी की खड़ी बस को टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीटी रोड पर खड़ी बस ग्रिल तोड़कर दूसरे रोड पर खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसे में एक दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल हो गई. टक्कर मारने के बाद इंटरसिटी टूरिज्म बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. दोनों बसों में करीब 60 से ज्यादा सवारियां मौजूद थीं.

हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई. राहगीरों ने दोनों बसों में बैठी सवारियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. घायल सवारियों को बाहर निकालने के बाद खून से लथ-पथ लोगों तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

कुछ घायलों को सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया और कुछ को पानीपत सिविल अस्पताल में उपचार दिया गया. सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचे 7 यात्रियों में से 3 की हालत की गम्भीर है और उन्हें डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर किया. चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. बाकी अन्य घायलों का इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है.

समालखा चौकी इंचार्ज ने बताया कि घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करवाया और फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ और जल्दी घायलों के बयान दर्ज करेंगे.

क्या बोले हिमाचल की बस के ड्राइवर

हिमाचल रोडवेज बस के ड्राइवर संजय ने बताया कि बस का टेम्प्रेचर बढ़ गया था. इसीलिए उन्होंने बस में पानी डालने के लिए बस रोकी थी. जैसे ही बस से सवारियां उतर ही रही थी कि इसी दौरान पीछे से आ रही एक इंटरसिटी टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि हादसे में कुछ लोगों को चोट लगी है.

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...