लुधियाड़, शिबू ठाकुर
इन दिनों लघु फिल्मों का दौर सा चल पड़ा है। काव्य वर्षा द्वारा लिखित लघु फिल्म द पिलो को बैंगलोर अंतरराष्ट्रीय शार्ट फ़िल्म महोत्सव में स्पेशल जुरी अवार्ड मिला था। अब एक बार फिर इस लघु फ़िल्म ने एक और बड़े राष्ट्रीय स्तर के फ़िल्म महोत्सव में अपनी जगह बनाई है।
जो है, इंडियन फ़िल्म हाउस शार्ट फ़िल्म अवार्ड्स 2021, जो कि बहुत जल्दी होने वाला हैै। यह एक मेगा इवेंट है उसमें इस फ़िल्म को फिर से बैंगलोर में दिखाया जाएगाा। वहाँ अगर यह फ़िल्म सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब होती है तो इसे और कई अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में सीधी एंट्री मिलेगी।
काव्या बर्षा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरी फिल्म को इतना प्यार मिल रहा है। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने परिवार और अपनी टीम को दिया है।
इस फ़िल्म का निर्देशन एक्लव्य सेन ने किया है और इसके प्रोड्यूसर आशीष वशिष्ठ हैं। इशिता एवं स्वाति ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है।
अभी कुछ दिन पहले उनकी लिखी फ़िल्म डॉक्टर ही बनना पड़ेगा रीलीज़ हुई जिसे खूब सराहना मिली एक लघु फ़िल्म पॉकेट मनी जो 10 जुलाई को रीलीज़ होगी जिसका सबको इंतज़ार है।