रैत, अंशुल दीक्षित
आज दिनांक 4-1-2021 को द्रोणाचार्य सनातकोतर महाविधालय रैत में BBA, BCA के छात्रों को ‘UTI SWATANTRA’ SEBI दवारा इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम का ऑनलाइन आयोजन राहुल शुक्ला दवारा प्रस्तुत किया गया| इस सत्र में उनके द्वारा MUTUAL FUND, SIP, INSURANCE और KYC के ऊपर बिस्तृत जानकारी छात्रों को दी गयी| उन्होंने छात्रों को उनके धन के प्रबंधन के लिए 3 गुरु मंत्र दिए, जो इस प्रकार है 1)धन सृजन, 2)धन संरक्षण, 3)जोखिम संरक्षण |
उन्होंने व्यावहारिक सत्र देकर रिटायरमेंट कैलकुलेटर का उपयोग करके रिटायरमेंट फंड की गणना कैसे करें यह भी छात्रों को बताया| साथ ही उन्होंने म्यूच्यूअल फंड्स स्कीम , म्यूचुअल फंड स्कीम, संरचना और इसकी प्रक्रिया के बारे में भी छात्रों को बताया| सत्र के अंतिम में राहुल शुक्ल ने छात्रों के मन में उठ रहे प्रश्नों का जाना और उनका जवाब दिया|
अंत में BBA, BCA विभाग के सभी अध्यापको और छात्रों ने फीडबैक फॉर्म भरा। साथ ही BBA विभाग प्रमुख मुकेश शर्मा ने राहुल शुक्ल , उपस्थित अध्यापको और सत्र से जुड़े सभी छात्रों का धन्यवाद किया।