दो तेज रफ्तार बाइकों की टक्‍कर में एक की मौत व तीन की हालत गंभीर

--Advertisement--

Image

ऊना-अमित शर्मा

जिला ऊना के संतोषगढ़ में रविवार शाम समय करीब सवा सात बजे स्वां पुल पर दो मोटरसाइकिल में जबरदस्‍त टक्कर हो गई। हादसे में दोनों चालकों समेत चार लोग गंभीर घायल हो गए थे। एक गंभीर रूप से घायल व्‍यक्ति की पीजीआइ ले जाते वक्‍त मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी रमन कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी संतोषगढ़ ने बताया कि जब यह टाहलीवाल से वापस अपने घर संतोषगढ़ को जा रहा था तो यह स्‍वां पुल पर यह हादसा हुआ।

उनके आगे चल रहे मोटर साइकिल नंबर पीबी 09 जे 1747 जिस पर तीन लोग सवार थे ने तेज रफ्तार से गलत दिशा में जाकर संतोषगढ़ की तरफ से आ रहे मोटर साइकिल एच पी 20 डी 4160 को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों मोटरसाइकिल सवारों को चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत उपचार के लिए बीबीएमबी अस्‍पताल नंगल भेज दिया गया। उधर पुलिस ने मोटर साइकिल पीबी 09 जे 1747 के चालक के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मोटर साइकिल नंबर एचपी 20 डी 4160 के चालक 48 वर्षीय मंजीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी संतोषगढ़ को गंभीर हालत में पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया था, जिनकी रास्‍ते में ही मौत हो गई।

इसके अलावा दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार गौरव पुत्र सुरिंदर कुमार, अभिषेक पुत्र गुरमेल सिंह, सौरव पुत्र यशपाल सभी निवासी कुठार कलां बीबीएमबी अस्पताल नंगल में उपचाराधीन किया गया। लेकिन गौरव की हालत गंभीर होने पर उसे भी पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related