दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, उस्तरे व कैंची से एक-दूसरे पर हमले में 2 युवक लहूलुहान

--Advertisement--

दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, उस्तरे व कैंची से एक-दूसरे पर हमले में 2 युवक लहूलुहान।

ऊना, 20 फरवरी – अमित शर्मा 

पुराना होशियारपुर रोड़ के लाल सिंगी स्थित नाई की दुकान में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष में दो युवक लहूलुहान हो गए हैं। युवकों का स्थानीय अस्पताल में उपचार व मेडिकल करवाया गया। वहीं पुलिस ने दोनों ओर से मिली शिकायत के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में ईश मुहम्मद निवासी लाल सिंगी ने बताया कि गत शाम को पुराना होशियारपुर रोड पर स्थित अपनी नाई की दुकान पर अपने भाई अनीश मुहम्मद संग कार्य कर रहा था।

इसी दौरान बृजेश निवासी लालसिंगी अपने भाई मुनीष के साथ दुकान पर आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर दोनों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी।

इसी दौरान दुकान में पड़ा उस्तरा उठाकर मेरी गर्दन पर मार दिया। जब मेरे भाई मुझे छुडाने का प्रयास किया, तो उस पर भी उस्तरे से हमला कर मौके से दोनों फरार हो गये।

वहीं दूसरे पक्ष के बृजेश निवासी लाल सिंगी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव की दुकान में खड़ा हुआ था, तो ईश मुहम्मद और उसका भाई आया और मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे।

जब उससे अभद्र भाषा के बारे पूछा, तो दोनों ने कैंची से हमला कर दिया। हमले में लहुलूहान बृजेश का स्थानीय अस्पताल में उपचार करवाया गया।

एएसपी ऊना संजीव भाटिया के बोल 

एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने दोनो ओर से मिली शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related