देहरा तैयार, होशियार सिंह पर सस्पेंस बरकार

--Advertisement--

चुनावों का ऐलान होने के बाद भी पूर्व विधायक एक्टिव नहीं, चर्चाओं का बाजार गर्म

देहरा – शिव गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश के देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों का ऐलान होने के बाद सियासी पारा भी चढ़ गया है। हाल ही में लोकसभा और प्रदेश के छह उपचुनाव संपन्न हुए हैं। निर्वाचन आयोग ने एकाएक फिर से खाली हुई सीटों पर उपचुनाव करवाने का फैसला लेकर राजनीतिक दलों को अगली तैयारी में लगा दिया है।

जिला कांगड़ा की देहरा विधानसभा से लगातार दो बार बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव जीतने वाले होशियार सिंह पर तीसरी बार सबकी निगाहें लगी हुई हैं। हालांकि होशियार सिंह इस बार भाजपा में शामिल हो चुके हैं और भाजपा ने उनको टिकट देने का फैसला लिया है।

प्रदेश भाजपा ने होशियार सिंह को टिकट देने की हाइकमान को सिफारिश भेज दी है, लेकिन चुनावों का ऐलान होने के बाद भी होशियार सिंह की निष्क्रियता ने सबको सकते में डाल दिया है।

बता दें कि होशियार सिंह अभी विदेश में हंै और इसी हफ्ते उनके वापस आने का कार्यक्रम है, लेकिन चुनावों के ऐलान के समय होशियार सिंह का क्षेत्र में न होना कुछ अलग ही संकेत दे रहा है।

किसी और की करेंगे पैरवी

देहरा के पूर्व विधायक होशियार सिंह का एक्टिव न होने पर लोगों का कहना है कि होशियार सिंह इस बार खुद चुनाव न लडक़र किसी और की पैरवी कर सकते हैं। हालांकि अभी काफी समय है और इसी हफ्ते वह लौट आएंगे, उसके बाद ही सही तस्वीर साफ होगी, लेकिन अभी तक उनके चुनाव लडऩे या न लडऩे की अटकलों का दौर जारी है।

पूर्व मंत्री रमेश धवाला पर निगाहें

भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री रमेश धवाला पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। धवाला अभी तक चुप्पी साधे बैठे हैं, लेकिन दो माह पूर्व उन्होंने अपने तीखे तेवर जग जाहिर कर दिए थे। वह किसी भी रूप होशियार की भाजपा में एंट्री का विरोध करते रहे हैं।

अब धवाला का अगला कदम क्या होगा, इस पर भी सबकी निगाहें लगी हुई हैं। देहरा से भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा का नाम भी इस बार चर्चा में है। संजीव शर्मा संगठन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं और पार्टी के बरिष्ठ नेताओं की नजरों में हैं।

कांग्रेस को विधानसभा क्षेत्र में पहली जीत का इंतजार

देहरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 68 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। कांगड़ा जिले में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनारक्षित है। यह क्षेत्र साल 2008 में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के अनुसरण में अस्तित्व में आया।

यहां पर पहली बार 2012 में हुए चुनावों में भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी। उसके बाद 2017 और 2022 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में होशियार सिंह ने यहां से जीत दर्ज की। 2022 विधानसभा चुनाव में देहरा सीट पर निर्दलीय होशियार सिंह ने कांग्रेस के डॉ. राजेश शर्मा को 3,877 वोटों से शिकस्त दी है।

देहरा में हुए लगातार तीन चुनावों में कांग्रेस अभी तक जीत हासिल नहीं कर पाई है। इसलिए मौजूदा समय में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए इस बार कांग्रेस यहां से जीत का खाता खोलने का प्रयास करेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...