
लंज, निजी संवाददाता
देहरा विधानसभा व हरिपुर थाना के अन्तर्गत सलाडी गांव के पास खमाण में तेज रफ्तार ट्रक ने भरमौर निवासी राम दास की 32 भेडों को कुचल कर मार दिया मौके पर राम दास वह भेडों के लेकर जा रहे थे तभी लंज की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनकी भेडों को वुरी तरह से कुचल दिया जिसकी बजह से 32 भेडों की मौके पर मौत हो गई व 20 भेडे घायल है।
हादसे के स्थान पर बेजुबान जानवरों के खून से लथपथ भेडों लाशे पढी हुई थी सड़क पूरी तरह से खुन से लथपथ हो गई है हादसे के वाद हरिपुर थाना की टीम ने भी मौके पर पंहुच कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है वहीं लंज पशु अस्पताल लंज की टीम भी घटना स्थल पर पंहुच गई थी जिन्होने घायल भेडों को प्राथमिक उपचार दिया।
वहीं थाना प्रभारी हरिपुर सुशील कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर भेज दी थी व मामले की जांच की जा रही है।
