
नालागढ़- सुभाष चंदेल
नालागढ़ के दत्तावोल में किराए के मकान में रहने वाले दंपति पर एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रजिन्द्र कुमार उर्फ नौनी पुत्र राज कुमार निवासी गांव गोरखाना (मड़ावाला) डाकघर नानकपुर, तहसील कालका, जिला पंचकूला अपनी पत्नी जसवीर कौर के साथ किराए का कमरा लेकर रह रहा है। मंगलवार को दोपहर बाद जब वह अपने कमरे में अपनी पत्नी के साथ मौजूद था तो इसी दौरान बाबू खान निवासी वार्ड नम्बर-6 हाथ में दराट लेकर आया और दंपति पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल दंपति को तुरंत सीएचसी नालागढ़ पहुंचाया लेकिन हालत गंभीर होने के चलते दोनों को वहां से पीजीआई रैफर कर दिया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि अभी तक हमला करने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
डीएसपी नालागढ़ वीरी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आगामी जांच शुरू कर दी है। तेजधार हथियार से हुए हमले में घायलों को पीजीआई रैफर कर दिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
