तेज बारिश से बढ़ा व्यास नदी का जलस्तर, अंतिम संस्कार कर रहे लोग फंसे।
हिमखबर डेस्क
नादौन में ज्वालामुखी क्षेत्र की ओर व्यास नदी के किनारे नदी का बहाव अचानक बढ़ जाने से पार्थिव देह का अंतिम संस्कार कर रहे लोगों की उस समय मुसीबतें बढ़ गई जब चिता जल रही थी।
हमीरपुर और कांगड़ा की सीमा पर व्यास नदी के दूसरे किनारे पर कुछ लोग शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे कि अचानक व्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया और जलती हुई चिता भी जल मग्न हो गई।
वही अंतिम संस्कार कर रहे कुछ लोग अपनी जान बचाकर बड़ी मुश्किल से एक छोर पर पहुंचे लेकिन उनमें से ही कुछ लोगों ने एक ट्रैक्टर को मौका पर बुलाया।
जब ट्रैक्टर मौका पर पहुंचा तो लोगों ने साहस दिखाते हुए बढ़ते हुए जलस्तर के बीच जाकर जलती हुई लकड़ियों के बीच जल रही चिता में से मृत देह को उठाकर ट्रैक्टर में रखा और सुरक्षित स्थल पर ले जाया गया। इसी स्थल पर फिर से तैयारी करके अंतिम संस्कार किया गया।
व्यास नदी में बढ़ रहे जलस्तर के दौरान घटित हुई इस सारी घटना को लोगों ने अपने कमरे में कैद कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दे की नादौन और कांगड़ा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र के लगते हुए भड़ोली गांव के लोग व्यास नदी के किनारे शव का अंतिम संस्कार करते हैं।
एसडीम नादौन राकेश शर्मा के बोल
इस बारे में एसडीम नादौन राकेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद की यह घटना बताई जा रही है और इस बारे में वीडियो के माध्यम से ही प्रशासन को पता चल सका है लेकिन इस मामले में पुष्टि नहीं हो पा रही है कि यह अंतिम संस्कार किसका किया जा रहा था क्योंकि जिस जगह का वीडियो दिख रहा है वह कांगड़ा जिला की सीमा में आता है फिर भी इस बात की पडताल की जा रही है।