तहसील विभाग के कर्मचारियों सहित कुल 9 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज, हिमाचल की एक दम्पति ठग जोड़ी ने दिल्ली निवासी को बनाया निशाना, करीब 10 करोड़ की प्रोपर्टी तहसील कर्मचारियों के साथ मिल कर जाली रजिस्ट्री कर आगे बेच दी गई,हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत इंक्वारी कर पुलिस ने कुल 9 लोगो पर मामला दर्ज किया है।
पठानकोट- भूपिंद्र सिंह राजू
हिंदी फिल्म बंटी ओर बबली में लोगो ने ताज महल को बिकते हुए देखा है लेकिन अब हकीकत में ऐसे मामले आने शुरू हो गए है और एक ऐसा ही मामला पठानकोट में भी देखने को मिला है। जहाँ हिमाचल प्रदेश के नूरपुर की एक ठग जोड़े द्वारा नकली लोग खड़े कर पीड़ित सुरेश महाजन की करीब दस करोड़ की जमीन बेच दी गई।
जिसको लेकर पीड़ित ने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी और हाईकोर्ट ने तफ्तीश पुलिस (आई.जी बॉर्डर रेंज) को करने के लिए की जिन की तरफ से इस पूरे मामले की तफ्तीश की गई जिस में पीड़ित परिवार सही पाया गया और तहसील कर्मचारियों सहित कुल नो लोगो पर मामला दर्ज किया गया। फिलहाल अभी सारे आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
बता दें कि कुछ महीने पहले भी इसी तरह का जाली रजिस्ट्री कर जमीन बेचने का फर्जीवाड़ा सामने आया था। अब दोबारा फिर से इस तरह का मामला सामने आने से लोगों में हड़कंप मच गया है।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि उसकी पठानकोट में करीब दस करोड़ की प्रॉपर्टी थी, जो नूरपुर के रहने वाले दंपत्ति ने तहसील कर्मचारियों के साथ मिलकर अपने नाम करवा कर आगे भेज दी। जिनके ऊपर आईजी बार्डर रेंज द्वारा मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए गए थे। उन्होंने कहा कि मुझे इंसाफ दिलवाया जाए।
वही जब इस बारे में पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और तहसील कर्मचारियों सहित कुल नो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।