शिमला-जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश फेंसिंग टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए सोनीपत (हरियाणा) के लिए रवाना हो गई। कांगड़ा फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव स्वर्ण सिंह राजपूत ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की तलवारबाजी अंडर-20 की टीम चार दिवसीय प्रतियोगिता के लिए सैंट रूद्राक्ष काॅन्वैंट स्कूल खब्बल-कथोली से रवाना हो कर अम्ब में हिमाचल प्रदेश की फेंसिंग टीम के साथ जुड़ी।
हरियाणा के सोनीपत में यह प्रतियोगिता 25 से 28 दिसम्बर तक चलेगी। इस प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में सैंट रूद्राक्ष काॅन्वैंट स्कूल खब्बल-कथोली के चार छात्र मन्नत चौधरी, हिमानी महाजन, सारा ठाकुर और शगुन राजपूत भी इस प्रतियोगिता के लिए अन्य प्रतिभागियों सहित कोच सुशील कुमार, मैनेजर सुखपाल सिंह, संजीवना ओहरी, हिमाचल प्रदेश तलवारबाजी संघ के कोषाध्यक्ष और जिला ऊना तलवारबाजी संघ के प्रधान अतुल ठाकुर के साथ सोनीपत के लिए रवाना हुए।
इस मौके पर हमीरपुर तलवारबाजी संघ अध्यक्ष संदीप ओहरी, सुनील कुमार नादौन उपस्थित रहे। हिमाचल प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शादी लाल गोस्वामी भी इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों के साथ उपस्थित रहेंगे। स्वर्ण सिंह राजपूत ने बताया कि इस बार सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी मेहनत की है कि हिमाचल प्रदेश तलवारबाजी संघ को पूरी उम्मीद है कि हिमाचल प्रदेश के प्रतियोगी इस बार इस प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे और हिमाचल प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे।
इस प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में सैंट रूद्राक्ष काॅन्वैंट स्कूल खब्बल-कथोली के छात्रों के अलावा शिक्षा बलोरिया, नन्दनी, दिवयानी, कृतिका, कनन, अरनव ठाकुर, एकजोत, आयरश ठाकुर, युवराज, विशाल, अभिनव, शुभम, क्षितिज गोस्वामी, निश्चय गुलेरिया, आदित्य धीमान, समर आदि प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।