ड्यूटी से नदारद वन रक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

विकास खंड सलूणी में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले वन रक्षक को वन विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। तीन दिन के भीतर वन रक्षक को स्पष्टीकरण देना होगा। अन्यथा, विभाग उसके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई कर सकता है।

वन रक्षक पर आरोप है कि उसकी लापरवाही के कारण डियुर जंगल में देवदार के दो पेड़ों का अवैध कटान हुआ है। आरोप है कि वन रक्षक ड्यूटी से नदारद था। इसका फायदा उठाकर वन काटुओं ने जंगल में अवैध कटान किया। इसको लेकर जब स्थानीय लोगों ने वन खंड अधिकारी से शिकायत की तो वह मामले की जांच करने के लिए डियुर जंगल गए।

वन रक्षक की ड्यूटी को लेकर जांच की। इसमें पता चला कि वन रक्षक कई दिनों से ड्यूटी से गायब चल रहा था। उन्होंने इसकी रिपोर्ट बनाकर वन परिक्षेत्र अधिकारी को सौंप दी। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने इसको लेकर वन मंडल अधिकारी को सूचित किया।

उन्होंने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए सबसे पहले वन रक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्वयं जंगल का औचक निरीक्षण करने की बात कही है। वीरवार को वन मंडल अधिकारी अन्य अधिकारियों के साथ डियुर जंगल में हुए अवैध कटान का मुआयना करेंगे। इसके बाद वह आगामी कार्रवाई को अंजाम देंगे। फिलहाल, वन रक्षक को तीन दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं।

वन मंडल अधिकारी चुराह सुशील कुमार गुलेरिया के बोल 

वन मंडल अधिकारी चुराह सुशील कुमार गुलेरिया ने बताया कि वन रक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन के भीतर वन रक्षक को स्पष्टीकरण देना होगा। जंगल में काटे गए देवदार पेड़ों का मुआयना करने के लिए वह स्वयं औचक निरीक्षण करेंगे। इस मामले में विभाग पूरी गंभीरता के साथ जांच कर रहा है। ड्यूटी में लापरवाही किसी प्रकार से बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...