ठगी का नया तरीका: पाकिस्तान से आई कॉल, कहा-आपके बेटे का हो चुका कत्ल, जानें पूरा मामला

--Advertisement--

पाकिस्तान कोड के 923286375185 नंबर पर से एक व्हाट्सएप कॉल परिवार को आती है। जिसमें एकाएक बात करने पर आगे से जवाब मिलता है कि आपके बेटे का कत्ल हो चुका है।

ऊना – अमित शर्मा

‘आप क्या कर रहे हैं यहां घर पर उधर आपके बेटे का कत्ल हो चुका है।’  बस इतनी बात सुनने की देर थी कि ऊना से सटे रामपुर निवासी परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार में मां सहित अन्य महिलाओं ने रोना-धोना शुरू कर दिया। घबराए परिवार की जान में जान तब आई जब परिवार के मुखिया ने बेटे के स्कूल पहुंच कर उसे सही सलामत पाया।

हैरान कर देने वाले मामले में हुआ कुछ यूं कि रोज की तरह नौवीं कक्षा का छात्र रामपुर निवासी आसिफ पुत्र जमील राजकीय उच्च विद्यालय समनाल में पढ़ाई करने के लिए चला गया। इसके थोड़ी देर बाद पाकिस्तान कोड के 923286375185 नंबर पर से एक व्हाट्सएप कॉल परिवार को आती है।

जिसमें एकाएक बात करने पर आगे से जवाब मिलता है कि आपके बेटे का कत्ल हो चुका है। आप घर पर क्या कर रहे हैं। घर पर महिलाओं ने कॉल सुनी तो दंग रह गईं और चीख-पुकार मच गई। महिलाओं ने ऊना में सब्जी की दुकान चलाने वाले आसिफ के पिता जमील को फोन किया।

उन्होंने धैर्य रखकर अपने भाई संग सबसे पहले स्कूल जाकर आसिफ का पता किया तो वह कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। बाद में मोबाइल नंबर की जांच की गई तो पता चला कि यह पाकिस्तान कोड का नंबर है। ऐसे फोन कॉल्स ठगी का नया-नया बहाना बनाकर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

बेटे को स्कूल में सुरक्षित देखकर परिवार ने राहत की सांस ली। हालांकि परिवार ने इस संबंध में पुलिस के पास अभी तक कोई शिकायत नहीं की। लेकिन लोगों को ऐसी फोन कॉल्स में घबराने की बजाए अपने स्तर पर जांच पड़ताल करने सहित सावधान रहने की अपील की है। साथ ही प्रशासन से ऐसी फोन काल्स पर भविष्य लगाम लगाने की अपील की है।

अर्जित सेन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, ऊना के बोल
ऑनलाइन ठगी और फोन पर आने वाली फर्जी कॉल्स से लोग सावधान रहें। किसी को भी अपना एटीएम, परिवार से जुड़ी जानकारियां, आधार कार्ड नंबर न दें। ठगों के झांसे में न आएं जानकारी एवं समझदारी ही ऐसे मामलों में सबसे बढ़ा बचाव है।
--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related