टोल प्लाजा पर बनने लगे प्राइवेट पास

--Advertisement--

कांगड़ा – राजीव जसवाल

मटौर-शिमला फोर लेन पर रानीताल के पास घट्टा में स्थापित टोल प्लाजा पर 20 किलोमीटर के एरिया के प्राइवेट वाहनों के रियायती पास बनने शुरू हो गए हैं, जिसका मासिक शुल्क 350 रुपए है।

इसे बनाने के लिये वाहन मालिक अपने आधार कार्ड फोटो कॉपी और गाड़ी की आरसी की फोटोकॉपी के साथ टोल प्लाजा पर बने ऑफिस में जाकर इसे बनबा सकता है।

एक मिनट से भी कम समय यह पास टोल प्लाजा द्वारा जारी किया जा रहा है। हालंाकि शर्त यह है कि आपके वाहन में फास्टैग लगा होना चाहिए।

पास जारी होने के बाद यह अपने आप आपके फास्टैग से लिंक हो जाएगा और टोल प्लाजा क्रॉस करने पर जीरो बैलेंस कटने का मैसेज भी आएगा। आने वाले समय में वाहन चालक ऑनलाइन माध्यम से भी इसे रिन्यू कर पाएंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related