टांडा मेडिकल कालेज में माइनर आपरेशन बंद, दिक्कत में मरीज

--Advertisement--

टांडा मेडिकल कालेज के गायनी विभाग के लेबर आपरेशन थिएटर में रोगियों को नहीं मिल पा रही सुविधा

काँगड़ा – राजीव जस्वाल

डाक्टर राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल के गायनी विभाग के लेबर आपरेशन थिएटर में माइनर आपरेशन ओटी बाधित हो गए हैं। टीएमसी गायनी विभाग के लेबर आपरेशन थिएटर में प्रतिदिन 20 से 25 माइनर ऑपरेशन होते हैं, लेकिन अब ये माइनर ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं।

गायनी विभाग के लेबर आपरेशन थिएटर में दो मैटरनिटी आपरेशन थिएटर हैं एक आपरेशन थिएटर को गायनी विभाग के लिए इस्तेमाल किया जाता है तथा दूसरे में रिनल ट्रांसप्लांट आपरेशन किए जाते हैं, लेकिन हाल ही में गायनी विभाग के लेबर आपरेशन थिएटर में रोबोटिक सर्जरी मशीन इंस्टाल की गई है।

जिसके चलते गायनी विभाग के लेबर आपरेशन थिएटर में होने वाले माइनर आपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। डीएनसी ए बायोएपस्सी, अबॉर्शन, कैंसर जैसे माइनर आपरेशन बाधित हो गए हैं। दूसरी तरफ अभी तक जीएस वाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल भी शुरू नहीं हो पाया है, जिसके चलते आपरेशन थिएटर यहां भी अभी बंद पड़ा हुआ है।

टांडा अस्पताल में रोबोट सर्जरी की मशीन को इंस्टाल करने से पहले ही अन्य आपरेशन थिएटर की स्थिति को दुरुस्त किया जाना चाहिए था। अब ऐसे में गायनी विभाग के बड़े मेजर आपरेशन तो किए जा रहे हैं, परंतु माइनर आपरेशन नहीं किए जा रहे हैं।

वैसे भी रोबोटिक सर्जरी के आपरेशन की अपेक्षा अन्य आपरेशंस की तादाद ज्यादा रहती है और यह अति अहम भी होते हैं, क्योंकि रोबोटिक सर्जरी के द्वारा किए जाने वाले आपरेशन की डेट्स फिक्स रहेगी, जबकि माइनर आपरेशन के लिए डेट्स की बजाय किसी भी समय करना पड़ता है।

टांडा मेडिकल कालेज में वैसे भी प्रतिदिन 20 से 25 माइनर आपरेशन प्रतिदिन किए जाते हैं, जिन्हें किसी भी हालत में रोका नहीं जा सकता है।

छह जिलों के पहुंचते हैं रोगी

माइनर आपरेशन करवाने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बड़ी मुश्किलों के साथ मजबूरी में अन्य अस्पतालों का रूख करना पड़ रहा है। विदित है कि प्रदेश के दूसरे बड़े टांडा अस्पताल में 45 से ज्यादा विधानसभाओं के छह जिलों चंबा, मंडी, ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और 15 लाख से ज्यादा की आबादी वाले सबसे बड़े जिला कांगड़ा से मरीज उपचार के लिए यहां पहुंचते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

धरती पर वापस लौटे शुभांशु शुक्ला, पीएम मोदी ने किया ट्वीट, जताई खुशी

दिल्ली - नवीन चौहान भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की...

राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल मरीजों के लिए बना सिरदर्द, बाहर करवाने पड़ रहे टैस्ट

शिमला - नितिश पठानियां कहने को राज्य का सबसे बड़ा...

पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह करेंगे अंगदान, शपथ लेकर पेश की मिसाल

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विकास व पंचायती...

बाथरूम में नहा रही लड़की के साथ हैवानियत की सारी हदें पार

हिमखबर डेस्क जिला कुल्लू के एक गांव में बाथरूम में...