
भलाड- शिबू ठाकुर
आजादी के 74 साल के बाद बुधवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस रोड़ पास करने के लिए पहली बार ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के चचियां गांव में पहुंची। बस के पहुंचने पर गांववासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और गांव के हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान दिखीं ।
अब स्थानीय लोगों मुंशी राम ,ओम प्रकाश,साहिल , वार्ड सदस्य बलदेव सिंह आदि सरकार और प्रशासन तथा ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन ठाकुर से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस रूट को चालू किया जाए ।
यदि यह रूट चालू होता है तो इसके आने वाली पंचायतें ग्राम पंचायत बनोली खास, ग्राम पंचायत भोल खास , ग्राम पंचायत हरनोटा के लोगों को इसका लाभ मिलेगा ।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ राजेश, एसडीएम केवल कृष्ण शर्मा, अड्डा इंचार्ज राजिन्द्र सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
