व्यूरो रिपोर्ट
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के सीमावर्ती इलाकों में लोग चिंतित हैं। यहां पर ज्वाली के तीन अलग-अलग स्थानों पर पाकिस्तान की ओर से छोड़ी मिसाइल के टुकड़े मिले हैं।
जानकारी अनुसार, सिद्धाथा क्षेत्र के चबुआं, आंबल पंचायत के भलेरा गांव तथा कोटला बैल्ट की भेड़खड्ड के पास सुजनता गांव के पास शनिवार को खड्ड में भी डिफ्यूज मिसाइल के अवशेष पड़े मिले। सुजनता में सुबह 8 बजे डिफ्यूज मिसाइल के अवशेष गिरे।
लोगों की मानें तो भलेरा में सुबह 8 बजे आसमान में पहले रोशनी सी दिखाई दी और धमाके के बाद मिसाइल का टूटा हुआ हिस्सा खाली जगह पर गिरा और इससे कोई नुकसना नहीं हुआ। उधर, ज्वाली पुलिस मौके पर पहुंची और और जांच के लिए एक्सपर्ट मौके पर बुलाए गए हैं।
एसपी अशोक रतन के बोल
नूरपुर के एसपी अशोक रतन ने बताया कि डिफ्यूज मिसाइल के अवशेष मिलने की सूचना है तथा पुलिस को मौका पर भेजा गया है। एक्सपर्ट भी मौका पर बुलाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण लोग घरों से बाहर न निकलें तथा इस सैन्य तनाव के बीच किसी भी सन्दिग्ध वस्तु को न छुएं। उन्होंने कहा कि ऐसे अगर कहीं डिफ्यूज मिसाइल के अवशेष पड़े हैं तो लोग उनको हाथ न लगाएं. इसकी सूचना पुलिस को दें।

