ज्वाली – शिवू ठाकुर
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को मंडल भाजपा की ओर से आयोजित युवा मोर्चा सम्मेलन से पहले निकाली गई बाइक रैली में ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ती नजर आईं। रैली में शामिल अधिकांश बाइक चालक बिना हेलमेट के दिखाई दिए, जबकि कई जगहों पर ट्रिपल राइडिंग भी की गई।
स्थानीय लोगों के बोल
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की रैलियों से ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असर पड़ता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी रैलियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।
एसडीएम ज्वाली के बोल
एसडीएम ज्वाली ने बताया कि रैली के लिए प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। ऐसे में बिना अनुमति रैली निकालना नियमों का उल्लंघन है।