हिमखबर डेस्क
ज्वाली पुलिस ने पौंग डैम में बाथू दी लड़ी के पास डेरा जमाए बैठे घुमंतू गुज्जरों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मवेशियों सहित उन्हें सेंक्चुरी एरिया से खदेड़ दिया है।
डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह राठौर के बोल
डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह राठौर ने कहा कि झील किनारे डेरा लगाकर बैठे घुमन्तु गुज्जरों को सेंक्चुरी एरिया से बाहर निकाल दिया गया है तथा किसी भी कीमत पर इनको यहां रहने नहीं दिया जाएगा। अगर फिर भी नहीं माने तो इन पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि उच्च न्यायालय के निर्देश व भारी फ्लड की चेतावनी के चलते यह कार्रवाई हुई है। पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने हाई कोर्ट में याचिका दर्ज की थी कि वन्य प्राणी विभाग की जमीन पर प्रतिबंध के बाद भी घुमन्तु गुज्जरों ने डेरा लगाया हुआ है, जिससे सेंक्चुरी एरिया में लगाए गए पौधों को नुकसान हो रहा है।