हमीरपुर, व्यूरो रिपोर्ट
हमीरपुर के गोड़ी गांव में मादा बारहसिंघा मौत की दूसरी घटना आज घटित हुई है। बता दें स घटना के बारे आज सुबह जंगलात महकमे को गोड़ी गांव वासियों ने टेलीफोन माध्यम से अवगत करवाया है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक कोई भी सरकारी नुमाइंदा घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 8 बजे जब ग्रामवासी अपने खेतों में काम करने के लिए गए तो वहां जाकर मादा बारहसिंघा मृत अवस्था में पाई गई। ग्राम वासियों का कहना है मादा बारहसिंघा जे गले पर हुए हमले को देखते हुए ऐसा लगा कि इस पर तेंदुए द्वारा हमला किया गया है। क्योंकि गले के सिवाय कहीं भी निसान नहीं है। हालांकि एक बार पहले भी ऐसी घटना हुई थी , जिसमें उस मादा बारहसिंघा को किसी ने गोली मारी हुई थी।
वहीं इस दौरान ग्रामवासी देशराज शर्मा, विनीत शर्मा, रॉकी शर्मा और दुकानदार बतन सिंह पठानिया मौके पर मौजूद थे।