19 जुलाई से आरभं होने वाले हिमाचल प्रदेश अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली जिला कांगड़ा क्रिकेट टीम का चयन रविवार 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। खिलाड़ियों का ट्रायल से पहले पंजीकरण होना जरूरी होगा।
काँगड़ा, राजीव जस्वाल
19 जुलाई से आरंभ होने वाले हिमाचल प्रदेश अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली जिला कांगड़ा क्रिकेट टीम का चयन रविवार 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।
जिला कांगड़ा क्रिकेट संघ के महा सचिव असिम अग्रवाल ने बताया कि एक सितंबर 2002 को अथवा इसके बाद में जन्में खिलाड़ी ही इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों को हिमाचली स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र तथा स्कूल का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। खिलाड़ियों का ट्रायल से पहले पंजीकरण होना जरूरी होगा।
ट्रायल के दौरान विशाल शर्मा चयन सीमिति के अध्यक्ष होंगे और असिम अग्रवाल चयन सीमिति के संयोजक होंगे। अन्य सदस्यों में वीरेंद्र कंदुरिया, राजेश्वर सिंह व अनुपम शर्मा होंगे। कोविड-19 महामारी के कारण पहले तमाम तरह के आयोजनों पर रोक लग गई थी, इस कारण कोई भी आयोजन नहीं हो पा रहा था। ऐसे में सारी खेल गतिविधियां ठप थी। अब कर्फ्यू में ढील दी गई है तो आयोजनों की तैयारियां होने लगी हैं।