जहरीली दवा के सेवन से B.Sc नर्सिंग की 17 वर्षीय छात्रा की मौत

--Advertisement--

जहरीली दवा के सेवन से B.Sc नर्सिंग की 17 वर्षीय छात्रा की मौत

हिमखबर डेस्क

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत वसारल पंचायत के सलमा गांव में एक छात्रा ने गलती से कोई जहरीली दवाई खा ली, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार रितिका पुत्री जीवन उम्र 17 वर्ष घटना के समय घर पर अकेली थी। परिजनों ने बताया कि उसकी मां नादौन बाजार आई थी, जबकि उसकी दादी पशु चराने के लिए खेतों की ओर गई हुई थी।

दोपहर के समय जैसे ही रितिका की दादी घर वापस पहुंची तो उसे समय रितिका की तबीयत काफी बिगड़ चुकी थी, जिसके कारण परिजन उसे तुरंत नादौन अस्पताल ले आए। परंतु अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि रितिका पालमपुर के एक संस्थान में बीएससी नर्सिंग की प्रथम वर्ष की छात्रा थी।

थाना प्रभारी बीआर शर्मा के बोल

इस संबंध में थाना प्रभारी बीआर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई पता चल पाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related