जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, गोलीबारी में एक पर्यटक की मौत, कई घायल

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने यहां घूमने आए पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई और एक दर्जन पर्यटक घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।अधिकारियों ने बताया कि हमला बैसरन नामक घास के मैदान में हुआ, जहां सिर्फ पैदल या घोड़ों के जरिये ही पहुंचा जा सकता है। यहां आज सुबह पर्यटकों का एक समूह घूमने आया था।

अधिकारियों ने बताया कि एक हेलिकॉप्टर के जरिये घायलों को निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को स्थानीय लोगों ने घोड़ों के जरिये घास के मैदान से नीचे उतारा।

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, बंदूकधारियों ने पर्यटकों पर नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे कई लोग घायल हो गए।पहलगाम अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि 12 घायल पर्यटकों को वहां भर्ती कराया गया है और सभी की हालत स्थिर है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला ने फोन पर बताया कि हमले में उसके पति के सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं। हमले के फौरन बाद पुलिस ने बताया कि अनंतनाग जिले में पहलगाम पर्यटक स्थल पर गोलीबारी की आवाज सुनी गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों में पर्यटकों के लिए अक्सर आने वाले स्थल पर संभावित आतंकवादी हमले की आशंका जताई गई है, लेकिन विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बोल

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से स्तब्ध हैं. उन्होंने इसे जघन्य कृत्य बताया है। सीएम उमर आतंकवादी हमले के बाद रामबन से श्रीनगर लौट आए हैं।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मृतकों की संख्या का अभी भी पता लगाया जा रहा है, इसलिए मैं उन विवरणों में नहीं जाना चाहता। स्थिति स्पष्ट होने पर उन्हें आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा। कहने की जरूरत नहीं है कि यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं ज्यादा बड़ा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...