हिमाचल-पंजाब राज्य के आबकारी और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर नष्ट की अवैध शराब
नूरपुर – स्वर्ण राणा
राज्य कर एंव आबकारी विभाग के राजस्व जिला नूरपुर के उपायुक्त प्रीत पाल सिंह के नेतृत्व में हिमाचल व पंजाब राज्य के आबकारी विभाग ने पुलिस टीम के साथ संयुक्त छापेमारी कर लगभग पांच हजार लीटर देसी अवैध शराब लाहन नष्ट की है, जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपए है। विभाग द्वारा की जा रही ऐसी कार्यवाहियों से अवैध शराब बनाने वालों में हडक़ंप मच हुआ है।
उपायुक्त प्रीत पाल सिंह के बोल
राज्य कर एंव आबकारी विभाग के राजस्व जिला नूरपुर के उपायुक्त प्रीत पाल सिंह ने बताया कि हिमाचल व पंजाब के आबकारी विभाग की व पुलिस की संयुक्त टीम ने पंजाब सीमावर्ती क्षेत्र के छन्नी बेली में अवैध देसी शराब लाहन बनाने वालों पर छापेमारी कर लगभग पांच हजार लीटर देशी अवैध शराब लाहन नष्ट की, जिसकी कीमत लगभग पांच लाख है।
इस दौरान अवैध शराब के भूमिगत टैंकों, ड्रमों व कैनियों में रखी गई देशी शराब लाहन को नष्ट किया गया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान राज्य कर एवं आबकारी विभाग के राजस्व जिला नूरपुर द्वारा अब तक अवैध देशी शराब 664 बल्क लीटर, अंग्रेजी शराब 812 बल्क लीटर, लाहन 173170 बल्क लीटर तथा बीयर 188 बल्क लीटर पकड़ी है, जिसकी कुल कीमत लगभग एक करोड़ 83 लाख, 26 हजार 660 रुपए बनती है। विभाग की अवैध शराब के खिलाफ आगे भी कारवाई जारी रहेगी।

