पठानकोट, भुपिंद्र सिंह राजू
पंचायत सचिव और ग्राम सेवक यूनियन की तरफ से छठे वेतन आयोग के प्रति पंजाब सरकार से नाखुश होकर रोष प्रदर्शन किया। यह रोष प्रदर्शन बी,डी,ओ. कार्यालय पठानकोट में किया गया। इस विषय पर जानकारी देते हुए पंचायत सचिव और वी.डि.यो. ब्लॉक यूनियन प्रधान अश्विनी सैनी ने बताया कि हमारी मांगों पर पंजाब सरकार विचार करें और छठे वेतन कमीशन में कमियों को दूर कर पूरी तरह सुधार लाकर लागू करें यह कर्मचारियों के हित के लिए नहीं है छठा वेतन आयोग इसलिए पूरे पंजाब में पंजाब सरकार के प्रति रोष प्रदर्शन किया जा रहा है और हमारे द्वारा भी इसका पूरा समर्थन किया जाएगा|
वी.डि.यो. विभाग भी कलम छोड़ हड़ताल पर बैठे है जब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा तब तक हम यूनियन समेत हड़ताल पर रहेंगे और पंजाब सरकार के प्रति अपना रोष नारे प्रदर्शन कर व्यक्त करते रहेंगे| इस मौके पर उपस्थित यूनियन प्रधान जिला पठानकोट अश्वनी सैनी, प्रदीप सैनी ब्लॉक घरोटा कैशयर, सुभाष चंद्र प्रधान ब्लॉक पठानकोट, राजीव कुमार, रमेश कुमार ब्लाक सुजानपुर, संदीप कुमार, भवन कुमार नरोट जैमल सिंह, बलविंदर कुमार ग्राम सेवक इत्यादि कर्मचारी होकर रोष प्रदर्शन किया गया|