चोरों ने उड़ाई लोहे की शटरिंग प्लेटें, ठेकेदार की शिकायत पर मामला दर्ज
शिमला – नितिश पठानियां
राजगढ़ थाना क्षेत्र में लोहे की शटरिंग प्लेटों की चोरी का मामला सामने आया है। मामला विश्वेश्वर शर्मा द्वारा दर्ज करवाया गया है, जिन्होंने मास्टर मुन्शी राम वर्मा के लिए एक निर्माण कार्य का ठेका लिया था।
शिकायत के अनुसार, शर्मा 19 अप्रैल को लोहे की शटरिंग प्लेटों से भरी एक पिकअप गाड़ी लेकर राजगढ़ से फागू पहुंचे थे। उन्होंने यह प्लेटें नवीन शर्मा की दुकान के पास सड़क मोड़ पर उतारी थीं। कुल 172 प्लेटें विभिन्न आकारों में वहां रखी गई थीं।
21 अप्रैल को जब शर्मा दोबारा फागू पहुंचे और प्लेटों की गिनती की, तो उन्होंने पाया कि 18 प्लेटें गायब थीं। इस पर उन्होंने चोरी की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
स्थानीय दुकानदार नवीन शर्मा ने बताया कि 19 अप्रैल की रात करीब 10:30 बजे उसने सड़क मोड़ पर लोहे के टकराने की आवाज सुनी थी। जब वह बाहर निकला, तो उसने एक पिकअप वाहन को तेज रफ्तार से हाब्बन की ओर जाते देखा, जिसका नंबर HP 64B 4651 बताया गया है।
पुलिस ने चोरी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान तथा गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।